मन की उड़ान संस्थान

कौशल प्रशिक्षण से तकनीक, स्वरोजगार व आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते कदम

जिला - डूंगरपुर (राज.)

About Man Ki Udaan Sansthan

By giving Skill development related training (Sewing machine operator, Beauty Parlor, Dance-Kathak Classical, Cultural ,Rajasthani,Ghoomar, Dandiya,Garba Ras,Folk,traditional,Computer operator digital advance level, Bank transactions, Painting, art and craft, Driving classes, Takshshila-Vedic gyaan, Aatmaraksha, Cyber crime, Yoga, Personality development, Communication skills and much more) females start her own business from her home and become self-dependent.

A big revolution in the field of Women’s Upliftment and women empowerment.

कामना चौबीसा (अध्यक्षा)

B.E. (IT), M.Tech (CS)

हमारी NGO मन की उड़ान संस्थान सभी प्रकार के स्किल डेवलपमेंट रिलेटेड कोर्सेज की ट्रेनिंग देती है। मोटीव यह है कि हर व्यक्ति में कोई न कोई हुनर है, किसी न किसी में इंटरेस्ट होता है उसे पहचान कर आगे लाना और लाभार्थी को प्रैक्टिकली और थ्योरीटिकली दोनों एस्पेक्ट्स में प्रिपेयर करना क्योंकि पढ़ाई, डिग्री और प्रैक्टिकल नॉलेज दोनों आज की रिक्वायरमेंट है और पढ़ाई के साथ में आपकी एक्स्ट्रा स्किल ऐड हो जाए तो आप सेल्फ डिपेंडेंट होकर अपने क्षेत्र में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। बुक से पढ़ने में जो ज्ञान का रस मिलता है वो सेटिस्फेक्शन सोशल मीडिया कंटेंट से नहीं मिलता। लीजेंड्स की बायोग्राफी पढें उससे आपको गाइडेंस मिलेगा, जोश आएगा और आपके कैरियर के लिए डायरेक्शन मिलेगा। आज की जनरेशन,स्टूडेंट्स और महिलाओं को मेरा यह मैसेज है की गोल सेट करें –
  • टाइम मैनेजमेंट
  • टाइम पंक्चुअलिटी
  • सच की नींव
  • सही दिशा
  • मैनेज्ड शेड्यूल
  • न्यूज़ पेपर, बुक से पढ़ें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से कम
सभी तरह के काम महिलाओं को आने चाहिए। जो महिलाओं के आगे डिपेंडेंट का टैग है वह हटकर सेल्फ डिपेंडेंट होना चाहिए।

Our Projects

महिलाओं में प्रशिक्षण नहीं होने के कारण वह आर्थिक रूप से पिछड़ जाती है|
महिलाओं में हुनर की कोई कमी नहीं होती लेकिन उनको सही मार्गदर्शन और समर्थन नहीं मिलने के कारण हुनर दब कर रह जाता है|
ऐसे में मन की उड़ान संस्थान की तरफ से तैयार किये गए प्रोजेक्ट महिलाओ को स्वयं को स्वावलंबी बनाकर परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में सक्षम होंगे |

Sewing Machine Operator Training

Kathak Classical
Training

Beauty Parlor
Training

Digital Computer
Training

Testimonials

Cannot call API for app 405460652816219 on behalf of user 554158043529431